Bihar DELEd (BTC) admission 2024 online form : Bihar DELED joint entrance test 2024

 




Bihar DELEd (BTC) admission 2024 online form : Bihar DELED joint entrance test 2024 


बिहार सरकार ने DELEd or BTC में प्रवेश लेने वालों छात्रो के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए, यदि आप बिहार में किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में डीएलएड अथवा बीटीसी में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको बिहार डीएलएड 2024 आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए आवेदन 2 फरवरी 2024 से शुरू किया जा चुके हैं यदि आप बिहार डीएलएड जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट 2024 की परीक्षा में भाग नहीं लेंगे तो आप आप डीएलएड अथवा बीटीसी में प्रवेश लेने के पात्र नहीं होंगे, तो चलिए दोस्तों Bihar DELEd or BTC से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं.


Bihar DELEd (BTC) joint entrance exam important dates and application fee


बिहार डीईएलएड अथवा बीटीसी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए आवेदन 2 फरवरी 2024 से शुरू कर दिए गए हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है. आवेदन फॉर्म 15 फरवरी 2024 को शाम 6:00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं. यदि हम बात करें आवेदन शुल्क की तो आवेदन फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी तथा EWS के छात्रो को 960 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC/ST कैटिगरी के छात्रों को 760 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान तथा एसबीआई बैंक के ई कलेक्ट फी मोड के माध्यम से जमा किया जा सकता है. बिहार डीईएलएड अथवा बीटीसी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.


शैक्षिक योग्यता (Bihar DELEd 2024 Exam)

  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
  • SC/ST के छात्रो के 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए.


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.