BPSC school teacher TRE 3.0 recruitment 2024 के लिए 10 फरवरी से करें आवेदन
BPSC school teacher TRE 3.0 recruitment 2024 के लिए 10 फरवरी से करें आवेदन
BPSC ने primary teacher और TGT/PGT शिक्षको के पद पर निकाली भर्ती, 10 फरवरी से शुरू हो जायेंगे आवेदन, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियो को BPSC ने दी बड़ी खुशखबरी, चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं BPSC school teacher TRE 3.0 recruitment 2024 की महत्वपूर्ण जानकारियाँ.
आवेदन करने की तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 10 फरवरी 2024 है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 है, आवेदन करने के लिए केवल 13 दिन का समय दिया जा रहा है इसलिए अभ्यर्थियो के लिए आवश्यक है की वो आवेदन फॉर्म जल्द से जल्द जमा करें.
आयु सीमा
BPSC school teacher TRE 3.0 रिक्रूटमेंट 2024 में आवेदन करने के लिए primary teacher तथा TGT/PGT teacher के लिए अलग-अलग आयु सीमा है.
- primary teacher के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
- TGT/PGT teacher के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
BPSC School Teacher Application Fee
आवेदन करने के लिए GEN/OBC एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियो को 750 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC/ST category के अभ्यर्थियो को 200 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है.
BPSC school teacher TRE 3.0 recruitment 2024 exam date
BPSC school teacher के पदो पर भर्ती के लिए परीक्षा 7 से 17 मार्च 2024 तक आयोजित करायी जाएगी. अभ्यर्थी BPSC की अधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा के लिए सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
Post a Comment