Haryana Police constable recruitment 2024 for male constable gd and female constable gd
Haryana Police constable recruitment 2024 for male constable gd and female constable gd
हरयाणा पुलिस में महिला एवं पुरुष सिपाही के पदो पर निकली भर्ती, पुलिस में नौकरी करने का सपना अधिकतम युवाओ का होता है, 6000 पदो पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू 20 फरवरी 2024 से शुरू होंगे चलिए दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं हरयाणा पुलिस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण जानकरियां.
Haryana Police 2024 Recruitment important dates
- आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू होंगे.
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 है.
Haryana Police constable 2024 recruitment important details
- हरयाणा पुलिस सिपाही में आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी भी category के अभ्यर्थी को कोई आवेदन शुल्क नही देना होगा मतलब आवेदन की प्रक्रिया निशुल्क है.
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदन अकरने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
- इस भर्ती में कुल 6000 पदो पर भर्ती निकाली गयी है जो की एक काफी अच्छी संख्या है जिसमे 500 पद पुरुष सिपाही gd के तथा 1000 पद महिला सिपाही gd के रिक्त हैं.
- अगर हम बात करें शैक्षिक योग्यता की तो आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 12 वी कक्षा पास होना चाहिए.
Haryana Police Constable 2024 physical eligibility
- Running (पुरुष) - 2.5 km in 12 minutes
- Running (महिला) - 1 km in 6 minutes
Post a Comment