Indian cost guard navik gd के 260 पदो पर निकली भर्ती : Indian Cost Guard Navik GD 2024 Recruitment
Indian cost guard navik gd के 260 पदो पर निकली भर्ती : Indian Cost Guard Navik GD 2024 Recruitment
इंडियन कोस्ट गार्ड में 12वी कक्षा पास अभ्यर्थियो के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक जी डी के 260 पर भर्ती के लिए जारी किया notification, 13 फ़रवरी 2024 से शुरू होंगे आवेदन चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं आवेदन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरियां.
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए तथा 12वी कक्षा में physics व mathematics विषय होने अनिवार्य हैं.
आयु सीमा
- अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए अथवा navik gd के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01/09/2002 से 31/08/2006 के बीच होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
Navik GD के पद पर आवेदन करने के लिए general/OBC/EWS category के अभ्यर्थियो को 300 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC एवं ST के अभ्यर्थियो को कोई आवेदन शुल्क नही देना होगा अर्थात इनके लिए आवेदन शुल्क शून्य है. आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है.
आवेदन करने की तिथि
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 13/02/2024 है.
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/02/2024 को शाम 5.30 बजे तक है.
परीक्षा तिथि
ICG Navik GD की परीक्षा 2024 के अप्रैल माह में करायी जायेगी तथा एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी किये जायेंगे.
Post a Comment