Punjab National Bank specialist officer recruitment 2024 : pnb ने निकाली so के 1025 पदो पर भर्ती
Punjab National Bank specialist officer recruitment 2024 : pnb ने निकाली so के 1025 पदो पर भर्ती
पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, पंजाब नेशनल बैंक ने specialist officer के 1025 पदो पर निकाली भर्ती, आवेदन होंगे जल्द शुरू चलिए इस पोस्ट माध्यम से जानते हैं आवेदन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां.
आवेदन करने की तिथि
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 07/02/2024 है.
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 25/02/2024 है.
आवेदन शुल्क
- General/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क 1180 रूपए है.
- SC/ST/PH के लिए आवेदन शुल्क 59 रूपए है.
- आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड तथा ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है.
शैक्षिक योग्यता
- Officer Credit - MBA की डिग्री या मैनेजमेंट में PG diploma होना चाहिए तथा चार्टेड अकाउंटेंट एग्जाम पास होना चाहिए.
- Manager Forex - इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास MBA की डिग्री होनी चाहिए तथा 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- Manager Cyber Security - अभ्यर्थी के पास B.tech की डिग्री computer science/IT या कम्युनिकेशन में होनी चाहिए तथा 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- Senior Manager Cyber Security - अभ्यर्थी के पास B.tech की डिग्री computer science/IT या कम्युनिकेशन में होनी चाहिए तथा 04 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Post wise age criteria
- Officer Credit - 21 से 28 वर्ष
- Manager - 25 से 35 वर्ष
- Senior Manager - 27 से 38 वर्ष
Post wise vacancy details
- Officer Credit - 1000 पद रिक्त हैं.
- Manager Forex - 15 पद रिक्त हैं.
- Manager Cyber Security - 05 पद रिक्त हैं.
- Senior Manager Cyber Security - 05 पद रिक्त हैं.
परीक्षा तिथि
सभी पदो पर परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में करायी जायेगी तथा परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किये जायेगे. इससे सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप PNB की अधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Post a Comment