RPSC senior teacher TGT 2024 recruitment : RPSC ने निकाली सीनियर tgt शिक्षको के पदो पर भर्ती

 




RPSC senior teacher TGT 2024 recruitment : RPSC ने निकाली सीनियर tgt शिक्षको के पदो पर भर्ती 


राजस्थान में शिक्षक बनने के सुनहरा मौका, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीनियर शिक्षको के पदो पर निकाली भर्ती जिसके लिए आवेदन 06/02/2024 से शुरू हो चुके हैं तो चलिए दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं rpsc की सीनियर teacher रिक्रूटमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकरियां.


RPSC senior teacher tgt 2024 important dates and details 


इस भर्ती में रजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने 06 विषय के शिक्षको के पदो पर vacancy निकाली है जिसमे हिंदी, समाजिक विज्ञानं, संस्कृत, गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान जैसे विषय सम्मलित हैं. इनके पदो पर आवेदन की प्रक्रिया 06/02/2024 से शुरू क्र दी गयी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 06/03/2024 है. आवेदन शुल्क category के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है, GENERAL category तथा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियो के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपए है, SC/ST/OBC/EWS के अभ्यर्थियो के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपए है. आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा ई चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इस वैकेंसी के अंतर्गत कुल 347 पदो पर भर्ती निकाली गई है.



Subject wise vacancy details 

  • हिंदी- 39 पद रिक्त हैं.
  • सामाजिक विज्ञान- 65 पद रिक्त हैं.
  • विज्ञान- 47 पद रिक्त है.
  • अंग्रेजी- 49 पद रिक्त हैं.
  • संस्कृत- 79 पद रिक्त हैं.
  • गणित- 68 पद रिक्त हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.