UP B.Ed के लिए आवेदन 10 फरवरी से शुरू : UP B.Ed entrance exam 2024 application form start from 10 February




UP B.Ed के लिए आवेदन 10 फरवरी से शुरू : UP B.Ed entrance exam 2024 application form start from 10 February


UP B.Ed entrance exam के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू की जायेगी, शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं को बी.एड की डिग्री लेनी ही पड़ती है लेकिन दोस्तों अगर आप B.Ed में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले B.Ed का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसमे प्राप्त किये गये अंको के आधार पर आपको काउंसलिंग के द्वारा कॉलेज आवंटित किया जाएगा, यदि आप अच्छा स्कोर प्राप्त करते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में भी एडमिशन मिल सकता है, कॉलेज का आवंटन आपके अंको के आधार पर तथा आपकी पसंद की प्राथमिकता के आधार पर होता है तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं UP B.Ed entrance exam के आवेदन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ.


UP B.Ed combined entrance exam 2024 important dates 

  • आवेदन 10 फरवरी 2024 से शुरू होंगे.
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 है.
  • UP B.Ed entrance exam 2024 के लिए परीक्षा 20 से 25 अप्रैल के बीच आयोजित करायी जायेगी.
  • UP B.Ed entrance exam 2024 की परीक्षा का परिणाम 25 से 30 मई के बीच घोषित किया जायेगा.
  • UP B.Ed entrance exam 2024 की काउंसलिंग जून के माह में आयोजित की जायेगी जिसमे भाग लेकर आप अपनी इच्छा के अनुसार कॉलेज चुन सकते हैं.


UP B.Ed combined entrance exam 2024 application fee

  • General/OBC/EWS के अभ्यर्थियो को 1000 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
  • SC/ST के अभ्यर्थियो के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपए है.


UPBED 2024 Admission Eligibility


बी.एड में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए जिसमे 50% अंक होना अनिवार्य है यदि कोई engineering में स्नातक अभ्यर्थी आवेदन करता है तो उसके लिए 55% अंक होने अनिवार्य हैं, B.Ed का पाठ्यक्रम 2 वर्ष की अवधि का है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए.






 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.